
दूसरे दिन 05 प्रत्याशी/प्रतिनिधियों ने 09 सेट नामांकन पत्र किया प्राप्त

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत देवरिया लोकसभा सीट के लिए हो रहे नामांकन के दूसरे दिन दो प्रत्याशियों ने नामांकन किया।जनता समता पार्टी से मुक्तिनाथ सिंह ने दो सेट में तथा निर्दल प्रत्याशी हरिकेश गुप्ता ने एक सेट में अपना नामांकन दाखिल किया है।
इसके अतिरिक्त बुधवार को 05 प्रत्याशी/प्रतिनिधियों ने 09 सेट नामांकन पत्र प्राप्त किया। अब तक कुल 23 प्रत्याशी/प्रतिनिधि द्वारा कुल 46 सेट नामांकन पत्र प्राप्त किया जा चुका है।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम