Friday, October 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशतीन किग्रा गाँजा के साथ दो गिरफ्तार

तीन किग्रा गाँजा के साथ दो गिरफ्तार

राजापाकड़ कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा )10 अक्टूबर…

।बीते रविवार की शाम प्रभारी निरीक्षक आशुतोष सिंह के नेतृत्व में थाना तुर्कपट्टी पुलिस की टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर एक सफेद रंग की डस्टर गाड़ी न0 UP 16 AM 7119 को बिहार से गांजा लेकर आते समय तुर्कपट्टी-सेवरही मार्ग पर पंसरवा पुल के पास दो लोगों को पकड़ा।पकड़े गये दोनों की पहचान विन्ध्याचल मिश्रा पुत्र जितेन्द्र मिश्रा उर्फ जटायु मिश्रा साकिन छहूं थाना तुर्कपट्टी व नसीरूद्दीन अली पुत्र स्व0 महोवी साकिन छहूं थाना तुर्कपट्टी के रूप में हुयी।दोनों एक अदद सफेद रंग के डस्टर कार में ड्राईवर की सीट के नीचे एक बण्डल व ड्राईवर की सीट के नीचे से दो बन्डल अवैध गांजा रखे हुए थे ।

अभियुक्त उपरोक्त से कुल 03 किग्रा अवैध गांजा व एक डस्टर कार बरामद कर विधिक कार्यवाही के बाद दोनों को जेल भेंज दिया।पुलिस ने बताया कि अभियुक्त विंध्याचल मिश्रा के ऊपर
मु0अ0सं0 336/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट, थाना तुर्कपट्टी ,
मु0 अ0 सं0 184/1997 धारा 323,325,506 व 51 बी आपदा प्रबंधन अधिनियम, मु0 अ0 सं0195/2020 धारा 188,269, 270 व 51 बी आपदा प्रबंधन अधिनियम,मु0 अ0 सं0 196/2020 धारा 147,323,504,452,325,308,188,269 व 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम तथा नसीरूद्दीन पर मु0 अ सं0 336/22 धारा 8/20एन डी पी एस एक्ट मु0 अ0 सं0444/2020 धारा 143,186,188,283,341 भादवि व 7 सी एल ए एक्ट तथा मु0 अ0 सं0 50/2002 धारा 364,376,392 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज था।गिरफ्तार करते समय प्रभारी निरीक्षक आशुतोष सिंह के साथ उ0नि0 श्रवण कुमार यादव,का0 विजय बहादुर सिंह,अनुराग सिंह,अनिल यादव,विनित सिंह,म0का0 शालू सिंह व रीता कुमारी मौजूद थे।

सँवाददात कुशीनगर…

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments