
बनकटा/ देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)।
मिली जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक देवरिया संकल्प शर्मा के द्वारा शराब तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बनकटा पुलिस के द्वारा मुखबिर सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए,
दो युवक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए दोनों युवक के विरुद्ध मुकामी पुलिस द्वारा समुचित अपराध सुसंगत धाराओं में दर्ज कर विधिक कार्यवाही की गई है ।सूचना के मुताबिक थाना प्रभारी बनकटा अमित राय के कुशल निर्देशन में बुधवार
17.01.2024 को जनपद देवरिया थाना बनकटा पुलिस के द्वारा 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से चोरी के वाहन से कुल 30 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है, यह कार्यवाही 17.01.2024 को थाना बनकटा पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम सुन्दरपार के पास से एक चार पहिया वाहन ब्रेजा BR01EF3907 (गलत नंबर) से 02 अभियुक्तों में प्रशान्त कुमार शाह पुत्र जय किशोर शाह निवासी पिपरहिया अरुवा थाना भगवानपुर हाट जनपद सिवान (बिहार) तथा एहसान अली पुत्र अलाउद्दीन निवासी ग्राम लौंवा थाना तरैया जिला सारण छपरा (बिहार) को गिरफ्तार किया गया। जिससे कुल 30 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गयी। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों से वाहन सम्बन्धित कागजात मांगे जाने पर उनके द्वारा बताया गया कि उक्त वाहन को 02 माह पूर्व गोरखपुर के रायगंज बाजार से चोरी किया गया था, जिसकी जांच से उक्त ब्रेजा वाहन की चोरी के सम्बन्ध में थाना खोराबार पर मु0अ0सं0-724/2023 धारा-379 भादंसं का अभियोग पंजीकृत होना पाया गया। पुलिस टीम द्वारा बरामद शराब एवं चोरी की ब्रेजा वाहन को कब्जे में लेते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्यवाही की गई है।
More Stories
पूर्णिया में डायन के शक में दिल दहला देने वाली वारदात, एक ही परिवार के पांच लोगों की नृशंस हत्या
घघरा नदी के किनारे बाढ़ क्षेत्र का दौरा करते उप जिला अधिकारी सिकंदरपुर एवं नायब तहसीलदार
करायल उपाध्याय के दिव्यांशु ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, उत्तीर्ण की श्रेष्ठा परीक्षा