
भाटपार रानी/देवरिया
(राष्ट्र की परम्परा)
प्राप्त समाचार के मुताबिक पड़ोसी राज्य बिहार के सिवान जिले में मैरवा पुलिस के द्वारा अवैध दारू
के विरुद्ध अभियान /रूटीन चेकिंग के तहत मैरवा थाना क्षेत्र के दरौली मोड़ के पास से अवैध दारू सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनो युवकों की पहचान बिहार राज्य के सिवान जिले के क्रमशः साबुन टोली सिवान निवासी अविनाश कुमार पुत्र योगेंद्र चौधरी उम्र 24 वर्ष एवं दूसरे युवक की पहचान रंजित कुमार/टेनी उम्र 19 वर्ष पुत्र संजय चौधरी इमली चौक थाना नगर सिवान बिहार बताए के रूप में हुई है।
इनके पास से कुल दारू।
8 पीएम 25 पीस, तथा किंगफिशर 20 पीस बरामद किए गए हैं।
More Stories
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान
पुलिस अधीक्षक ने बघौचघाट थाना का किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश
गर्रा नदी का जलस्तर बढ़ा प्रशासन अलर्ट