देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद देवरिया में शासन की महत्वाकांक्षी एग्री-स्टैक योजना के अंतर्गत चल रहे खरीफ-2025 सर्वे कार्य में लापरवाही बरतने वाले कृषि विभाग के दो कार्मिकों को निलम्बित कर दिया गया है। उप निदेशक कृषि सुभाष मौर्य ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जनपद में एग्री-स्टैक योजना के सर्वे का कार्य संचालित है। इस योजना की 02 अक्टूबर 2025 को जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान पाया गया कि कृषि विभाग के दो क्षेत्रीय कार्मिक अपने-अपने कार्यक्षेत्र में अनुपस्थित थे तथा सर्वे कार्य में गंभीर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता बरत रहे थे। इस पर जिलाधिकारी द्वारा तत्काल प्रभाव से दोनों कार्मिकों को निलम्बित करने के निर्देश दिए गए।निर्देशों का अनुपालन करते हुए विभाग ने दोनों प्राविधिक सहायक (ग्रुप “सी”) कार्मिकों को निलम्बित कर दिया है।उप निदेशक कृषि ने समस्त क्षेत्रीय कार्मिकों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे शासन की मंशा के अनुरूप अपने-अपने कार्यक्षेत्र में पूरी तत्परता के साथ उपस्थित रहकर सर्वे कार्य को शत-प्रतिशत पूर्ण करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में यदि किसी कार्मिक द्वारा सर्वे कार्य या अन्य राजकीय कार्यों में लापरवाही पाई गई, तो उसके विरुद्ध कठोरतम अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
लापरवाही पर कृषि विभाग के दो कार्मिक निलम्बित
RELATED ARTICLES