
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रान्त वीर के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी नगर संजय कुमार रेड्डी के पर्यवेक्षण में थाना रामपुर कारखाना पुलिस ने छेड़खानी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में हरीश सैनी पुत्र रामबेलास, निवासी ग्राम सिरसिया टोला महादेवा तथा रमायन पुत्र परमानन्द, निवासी ग्राम सिरसिया नं. 1, थाना रामपुर कारखाना शामिल हैं।थाना प्रभारी के अनुसार, 6 अगस्त को एक पीड़िता ने तहरीर देकर बताया था कि ट्यूशन पढ़ाने के लिए स्कूटी से जाते समय राघोपुर नहर के आगे बाइक सवार दो युवकों ने उसके साथ बदतमीजी की। इस पर थाना रामपुर कारखाना में मुकदमा संख्या 190/2025 धारा 74, 78(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।मुखबिर की सूचना पर बीती रात पुलिस ने रामपुर तिराहे से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:उपनिरीक्षक आशा राम, उपनिरीक्षक जयसिंह यादव, कांस्टेबल कृष्णदेव साहनी, कांस्टेबल अवनीन्द्र मिश्रा, कांस्टेबल दुर्गा प्रसाद यादव एवं कांस्टेबल हरिप्रसाद यादव, थाना रामपुर कारखाना, देवरिया
More Stories
सास ससुर व पति पर दहेज उत्पीड़न एवं जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज
काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी पर पकड़ी रेंज में वीर क्रांतिकारियों की याद में हुआ पौधरोपण
कमिश्नर व डीएम ने सीमावर्ती समितियों का किया स्थलीय निरीक्षण, दिया निर्देश