Wednesday, October 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशचोरी की मोटरसायकिल के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

चोरी की मोटरसायकिल के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

राजापाकड़ कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)21अगस्त…

पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल अपर पुलिस अधीक्षक के पर्ववेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने आज रविवार को मुखबिर खास की सूचना पर तुर्कपट्टी- कसया मार्ग के खरदर पुल पर चोरी का वाहन चुराने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया। इनके पास से मोबाईल तथा नगद रुपया भी बरामद हुआ।दोपहर लगभग तीन बजे मुखबिर ने थानाध्यक्ष आशुतोष सिंह को सूचित किया कि वाहन चोरी करने वाले दो युवक कसया से तुर्कपट्टी की तरफ आ रहे हैं।थानाध्यक्ष उपनिरीक्षक गिरधारी यादव, आशुतोष जायसवाल, का0 विजय बहादुर सिंह, सोनू शाह,रोशन चौधरी, संजय यादव व म0 का0 पूनम गोंड़ के साथ खरदर पुल पर गाड़ाबंदी करके दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गयेअभियुक्त 18 वर्षीय सुशील सिंह पुत्र दिलीप सिंह निवासी कोटवां टिकमपार थाना पटहेरवा व अमन तिवारी पुत्र शम्भू तिवारी निवासी ग्राम सोरहवा थाना विशुनपुरा के पास से एक बिना नम्बर की हीरो व एक हीरो स्प्लेंडर U P 57 Y 3094 तथा बजाज पल्सर U P 52 AF 8206 मोटरसायकिल,एक मोबाइल व नगद रुपये बरामद हुए।तीसरा युवक शत्रुघ्न शर्मा उर्फ सन्नी पुत्र अशोक शर्मा निवासी सोरहवा पुलिस को देख मौके से फरार हो गया।पुलिस ने पकड़े गये अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 267/2022 भा0द0वि0 की धारा 41/411,414,419,410 व473 भादवि के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।

संवादाता कुशीनगर…

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments