आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)
बिलरियागंज थाने की पुलिस व शहर कोतवाली आजमगढ़ की पुलिस ने चौबीस घंटे के भीतर चोरी की बाइक व तमंचे की बरामदगी के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
शहर कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक मधुसूदन चौरसिया अपने सहयोगियों के साथ शनिवार की रात, करीब आठ बजे रोडवेज-करतालपुर बाईपास पर स्थित मोहटी घाट के समीप वाहन चेकिंग कर रहे थे।इस दौरान उस रास्ते से गुजर रहे बाइक सवार को रोका गया। पुलिस ने उससे वाहन संबंधित कागजात मांगे तो वह उपलब्ध नहीं करा सका। वाहन की जांच पड़ताल में जानकारी मिली कि उक्त वाहन चोरी का है और वाहन चोरी का मामला जौनपुर जिले में दर्ज है। चोरी की बाइक बरामद कर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी मोहम्मद युसूफ पुत्र मोहम्मद दिलजान रौनापार थाना क्षेत्र के तुरकौली गांव का निवासी बताया गया है। इसी क्रम में बिलरियागंज पुलिस ने रविवार की सुबह क्षेत्र भ्रमण के दौरान कस्बे के खानकाह इलाके से एक अपराधी प्रवृत्ति युवक को 315 बोर तमंचा व कारतूस के साथ पकड़ा। गिरफ्तार आरोपी सलमान पुत्र मोबीन स्थानीय निवासी बताया गया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन