Thursday, January 15, 2026
Homeउत्तर प्रदेशपिकअप पर लकड़ी लादने की फिराक में दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

पिकअप पर लकड़ी लादने की फिराक में दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

पकड़ी रेंज के जगपुर बीट प्रथम का मामला

महराजगंज ( राष्ट्र की परम्परा) । सोहगी बरवा वन्य जीव प्रभाग के पकड़ी रेंज के अन्तर्गत जगपुर बीट प्रथम मे रविवार को सुबह 3:00 बजे भोर मे ग्राम सभा बेलवा काजी टोला बेलवा चाफी मे 8 नग साखू के बोटा के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तों को पकड़ी वन रेन्ज के बंन्दी गृह मे बंद किया गया | प्राप्त जानकारी के अनुसार पकड़ी रेंज के अन्तर्गत जगपुर बीट प्रथम मे रविवार को सुबह 3:00 बजे भोर मे ग्राम सभा बेलवा काजी टोला बेलवा चाफी मे पिकअप पर लकड़ी लादने की फिराक में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जिसमे ग्राम सभा बेलवा काजी टोला बेलवा चाफी निवासी लोहा और वीर बहादुर के रुप मे हुआ है जिसके पास से मौके पर 8नग साखू के बोटा के साथ बरामद किया गया जिसे अग्रिम कार्यवाही हेतु पकडी वन्य परिषद के बंदीगृह मे बंद किया गया इस छापामारी टीम मे वन सुरक्षा अधिकारी राजेश यादव,अमर, अनिल कुमार शुक्ल,मोहन चौहान,प्रेम सागर आदि वन कर्मी मौजूद रहे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments