December 25, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

तुर्कपट्टी पुलिस ने की बैंक सुरक्षा व्यवस्था की जांच ग्राहकों को दी जानकारी

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)तुर्कपट्टी पुलिस ने सोमवार को क्षेत्र के विभिन्न बैंकों की जांच की। इसमें पुलिस ने बैंक में सुरक्षा व्यवस्था की जांच की व परिसर में मौजूद लोगों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।एसआई एके ग्वाल की अगुवाई में अरविंद कुमार राय, अरविंद कुमार सिंह, विजय बहादुर सिंह, तारकेश चौबे संतोष चौहान आदि पुलिसकर्मियों ने बरवाराजापाकड़ के सीताराम चौराहा पर स्थित बड़ौदा बैंक यूपी, स्टेट बैंक के एटीएम, एक निजी एटीएम व बैंक के ग्राहक सेवा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था की जांच की। लेनदेन करने आए लोगों से कहा कि किसी अपरिचित व्यक्ति से कोई कार्य न कराएं और नहीं अपना पासबुक या एटीएम कार्ड उसे दें, अनजान व्यक्ति से एटीएम कक्ष में सहायता न ले। अनजान व्यक्ति को एटीएम कार्ड या पासवर्ड न दें। अनजान व्यक्ति को रुपये गिनने के लिए न दें, ऐसा करने से नुकसान हो सकता है। उन्होंने बैंक कर्मियों से कहा कि सीसीटीवी कैमरों को हमेशा रिकार्डिंग मोड में रखे जाएं और संदिग्धों पर नजर रखी जाए। बिना काम के बैंक में या बाहर टहल रहे लोगों को तुरंत हटाया जाए। कोई संदिग्ध दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।