
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (यूपीनेडा) और ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई), विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन नगर निगम सभागार हॉल में नगर निगम, नगर पालिका व जलकल नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ सेमिनार आयोजन हुआ। नगर निगम, जल निगम, जल कल विभाग व अन्य विभागों से अधिकारियों और कर्मचारियों ने प्रतिभाग लिया। अधिकारियों को बिजली, जल, मोटर व पंप में ऊर्जा दक्षता के विषय में संदीप वर्मा और राज वर्मा ने जानकारी प्रदान कर सभी लोगो को ऊर्जा बचाव व ऊर्जा प्रबंधन के तरीको से अवगत कराया। सभी अधिकारियों और प्रतिभागियों को इलेक्ट्रिक व्हीकल सौर नीति, यूपी नेडा की वेबसाइट व ऊर्जा प्रबंधन की जानकारी प्रदान करने वाले ऐप के बारे में भी अवगत कराया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दुर्गेश मिश्रा अपर नगर आयुक्त एवं वीरेंद्र कुमार मल, परियोजना अधिकारी, यूपी नेडा मौजूद रहे। दुर्गेश मिश्रा, अपर नगर आयुक्त ने अपने अधिकारियों को संबोधित करते हुए ऊर्जा दक्षता के लिए आवश्यक कदम लेने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने ऊर्जा खपत को कम करने के लिए सभी को बीईई प्रमाणित ऊर्जा कुशल उत्पादों का उपयोग करने के लिए भी प्रोत्साहित किया और अधिकारियों से अपील की कि वे ऊर्जा बचाने के बारे में साथी नागरिकों की मानसिकता को बदलने का प्रयास करें और उन्हें ऊर्जा कुशल उपकरणों के बारे में शिक्षित करें। दुर्गेश मिश्रा ने यूपीनेडा को इस तरह के कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
More Stories
दुल्हन के स्वागत से पहले मौत की दस्तक
मुहर्रम पर्व को लेकर चौकी मिलन समारोह में युवाओं ने दिखाए हैरतअंगेज करतब
महिला उत्पीड़न मामलों की जनसुनवाई 7 जुलाई को आयोग की सदस्य ऋतु शाही करेंगी सुनवाई