Saturday, October 18, 2025
HomeUncategorizedअंतर्राष्ट्रीय खबरेजेलेंस्की के दौरे से पहले ट्रंप ने पुतिन से की बात, यूक्रेन...

जेलेंस्की के दौरे से पहले ट्रंप ने पुतिन से की बात, यूक्रेन को मिल सकती है टॉमहॉक्स मिसाइल

वॉशिंगटन (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार (16 अक्टूबर 2025) को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत की। यह वार्ता उस समय हुई जब ट्रंप शुक्रवार (17 अक्टूबर) को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से व्हाइट हाउस में मुलाकात करने वाले हैं।

ट्रंप ने इस बातचीत की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर साझा करते हुए लिखा, “मैं अभी राष्ट्रपति पुतिन से बात कर रहा हूं। यह लंबी बातचीत जारी है, और मैं इसके बाद सभी मुद्दों पर रिपोर्ट दूंगा।”

टॉमहॉक्स मिसाइल को लेकर बढ़ी हलचल

अमेरिकी राष्ट्रपति और यूक्रेनी राष्ट्रपति की यह बैठक टॉमहॉक्स मिसाइलों की संभावित डील को लेकर अहम मानी जा रही है। सूत्रों के अनुसार, जेलेंस्की चाहते हैं कि अमेरिका इन मिसाइलों को यूक्रेन को सौंपे ताकि वह रूस के खिलाफ अपने अभियान को और मजबूत कर सके।

जेलेंस्की ने तर्क दिया कि अगर अमेरिका यूक्रेन को टॉमहॉक्स मिसाइलें देता है, तो इससे पुतिन पर युद्ध समाप्त करने के लिए बातचीत का दबाव बढ़ेगा।

ट्रंप का इजरायल दौरे के दौरान बयान

इससे पहले, ट्रंप ने 12 अक्टूबर 2025 को इजरायल यात्रा के दौरान कहा था कि वह रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए पुतिन से “टॉमहॉक्स डील” पर चर्चा कर सकते हैं। उन्होंने कहा था — “मुझे नहीं लगता कि रूस इन मिसाइलों को देखना चाहता है, लेकिन मैं इस पर पुतिन से बात कर सकता हूं।”

भू-राजनीतिक महत्व

विशेषज्ञों का मानना है कि यह वार्ता रूस-यूक्रेन युद्ध की दिशा बदल सकती है। अगर टॉमहॉक्स मिसाइलें यूक्रेन को मिलती हैं, तो यह संघर्ष और भी गंभीर मोड़ ले सकता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments