मंडी गेट पास के जरिए चेन्नई भेजा गया लहसुन की खेप
क्षेत्र में लहसुन उत्पादन बहुत कम आखिर कहा से और किससे खरीदा गया था 12 टन लहसुन
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।भारत नेपाल सीमा से सटे ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र से लहसुन की भारी खेप को नवीन मंडी निचलौल गडौरा मंडी गेट पास के सहारे चेन्नई तक पहुंचाने का मामला प्रकाश में है। मामला तब उजागर हुआ जब ठूठीबारी के टोला धरमौली से 120 क्विंटल लहसुन लदा ट्रक मंजिल तक पहुंचने से पहले रास्ते में ही लापता हो गया। जिसके बाद पीड़ित व्यापारी के लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस प्रशासन ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
प्राप्त समाचार के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के टोला धरमौली निवासी चंदन यादव द्वारा कोतवाली पुलिस को दिए तहरीर में बताया गया कि उसके भाई द्वारा गांव देहात से फुटकर लहसुन खरीदकर इकट्ठा किया गया था, जिसे चेन्नई के बालाजी ट्रेडर्स कोयंबटूर में भेजने हेतु हरियाणा के आल इंडिया ट्रांसपोर्ट कंपनी से संपर्क किया गया। ट्रांसपोर्ट मालिक मनप्रीत सिंह द्वारा माल ले जाने के लिए ट्रक भेजा गया और धरमौली के यदुवंशी ट्रेडर्स से उक्त ट्रक पर 120 क्विंटल लहसुन लोड कर कृषि उत्पादन मंडी समिति के गेट पास के सहारे चेन्नई के लिए रवाना कर दिया गया। कई दिन बीतने के बाद जब माल अपने गंतव्य तक नही पहुंचा तो व्यापारी ने ट्रक लदे माल की खोज-बीन शुरू कर दी लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चल सका। जिसके बाद पीड़ित व्यापारी ने हरियाणा के ट्रांसपोर्ट कंपनी मालिक मनप्रीत सिंह, चालक उमर उर्फ लाला और ट्रक मालिक मजीद खान निवासी अलीगढ़ के विरुद्ध धोखाधड़ी के मामले की लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
इस बाबत कोतवाली प्रभारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि धोखाधड़ी के मामले में तीन लोगो पर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही है।
भारतीय लहसुन की आड़ मे चाइनीज लहसुन सप्लाई करने की आशंका व्यक्त करते हुए किसान बताते है कि क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर लहसुन की खेती नही होती है। आखिर कहा से और किससे खरीदा गया था 12 टन लहसुन जो इक्कठा कर चेन्नई भेजा जा रहा था। सूत्रों की माने तो इन दिनों लहसुन की कीमतों में बढ़ोतरी होने से तस्करों द्वारा नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों के रास्ते से थर्ड क्वालिटी के चाइनीज लहसुन की भारी खेप अवैध तस्करी के जरिए भारतीय सीमा क्षेत्र में लाकर शहरो और महानगरों तक धड़ल्ले से भेजे जाते है। हालाकि विभिन्न स्थानों से पुलिस, कस्टम व एसएसबी की सुरक्षा एजेंसियों ने छिट-पुट चाइनीज लहसुन को बरामद भी किया है। कस्टम विभाग ने विदेशी लहसुन को लैब से जांच कराने के बाद उसे नष्ट करने की कार्रवाई भी किया है। वैसे उपरोक्त मामले में संबंधित विभाग द्वारा जांच पड़ताल होती है तो सच्चाई सामने आने की उम्मीद है।
More Stories
घाट निर्माण का वैदिक मंत्रोचार से भूमि पूजन
मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य मे लापरवाही वरतने पर होगी कड़ी कार्यवाही
दंगल प्रतियोगिता: सर्वेश यादव बने जिला केसरी