Thursday, January 8, 2026
Homeउत्तर प्रदेशट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक में लगी आग, सवार की...

ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक में लगी आग, सवार की मौत

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी मगहर के पास मयूर गैस प्लांट के निकट हाईवे पर एक मोटरसाइकिल सवार को ट्रक के बीच बुधवार अपराह्न 3:00 बजे के आसपास भीषण टक्कर हो गई। जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई और बाइक में आग लग गई।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के ग्राम मरवटिया निवासी 19 वर्षीय उमापति पुत्र राम ललित अपनी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल नंबर यूपी 58 के 8420 से खलीलाबाद से मगहर आ रहे थे कि मयूर गैस प्लांट के पास हाईवे पर ट्रक संख्या यूपी 72 एटी 4446 ने जोरदार टक्कर मार दिया। बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई और मोटरसाइकिल में आग लग जाने से मोटरसाइकिल पूर्ण रूप से जल गई। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के भेज दिया और फायर सर्विस की सहायता से मोटरसाइकिल में लगी आग को बुझाने के साथ ट्रक को हाईवे से हटा कर यातायात बहाल कराया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments