Monday, September 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशगोवंशीय पशुओं से लदा ट्रक मिला,चालक फरार

गोवंशीय पशुओं से लदा ट्रक मिला,चालक फरार

लार/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) पशु तस्कर देवरिया जिले के रास्ते अन्य जगहों से पशुओं को बिहार ले जाते है ।आए दिन गाड़ियों में पशुओं को बोरी की तरह लाद कर ले जाते है पशुओं के पैर बाध कर ट्रक पिकअप में लाद कर ले जाते है। सुबह सुबह राम जानकी मार्ग पर सुकठ मोड़ की घटना है ।बरहज थाना क्षेत्र से होते हुए लार से बिहार को जोड़ने वाली रोड जिसको राम जानकी मार्ग नाम से जाना जाता है । इसी मार्ग से पशु तस्कर पशुओं से भरा ट्रक लेकर गुजर रहे थे । लार थाना क्षेत्र के सुकठ मोड़ के पास गाड़ी खराब हो गई ।गाड़ी में उपस्थित ड्राइवर और अन्य लोग गाड़ी ठीक करने नीचे उतरे तभी ग्रामीण ट्रक के पास इकट्ठा होने लगे किसी को ट्रक के अंदर क्या है इसकी भनक लगती तब तक ट्रक ड्राइवर और अन्य लोग वहा से फरार हो गए ।

ग्रामीणों को शक हुआ खोल के देखा तो अंदर का नजारा भयावह था ।एक के ऊपर एक गोबंशी पशु लड़े हुए थे पैर बांध कर रखा गया था । लोगो ने इसकी सूचना थाना लार को दे दी है आगे की कार्यवाही पुलिस कर रही है । आए दिन इस रास्ते से पशुओं को बिहार ले जाया जाता है जिसकी शिकायत भी होती रहती है पुलिस भी सक्रिय है बाबजूद इसके आए दिन पशु तस्कर पशुओं को बिहार ले जाते रहते है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments