
श्रीदत्तगंज,बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)भीषण गर्मी के चलते आम जनमानस तो परेशान ही है जहां माडल तालाब अमृत सरोवर गांव की शोभा बढ़ाने का कार्य करते हैं और पशु पक्षियों के पानी पीने का सहारा माना जाता है तो ऐसे में पशु पक्षियों पर क्या बीत रही होगी यह तो ब्लाक के अन्तर्गत बने सरोवर अपनी दुर्दशा पर विवश दिखाई दे रहा है।अमृत सरोवर सूखे पड़े हैं भीषण गर्मी से जानवर परेशान होकर पानी के लिए इधर उधर भटक रहे हैं।आलम यह है कि जानवर पानी की तलाश में गांवों का रूख कर रहे हैं।ब्लाक के जिम्मेदार अधिकारी यह सब नजारा देखकर भी अनजान बने हुए हैं। उधर खण्ड विकास अधिकारी संजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जल्द ही तालाबो में पानी भरवाने का कार्य किया जाएगा।