Wednesday, January 28, 2026
HomeNewsbeatत्रिदेव धाम तृतीय स्थापना दिवस महोत्सव बना आस्था का महाकुंभ, भजनों में...

त्रिदेव धाम तृतीय स्थापना दिवस महोत्सव बना आस्था का महाकुंभ, भजनों में झूमे हजारों श्रद्धालु

मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद के ऐतिहासिक ढेकुलिया घाट स्थित बाबा देहलूदास की पावन भूमि त्रिदेव धाम का तृतीय स्थापना दिवस महोत्सव एक भव्य आध्यात्मिक महापर्व के रूप में संपन्न हुआ। राजस्थान के खाटू श्याम झुंझुनू और सालासर से तीन वर्ष पूर्व लाई गई अखंड ज्योति की स्थापना से आरंभ हुई यह आध्यात्मिक यात्रा आज पूरे जनपद की आस्था का प्रमुख केंद्र बन चुकी है।
तृतीय स्थापना महोत्सव के अवसर पर त्रिदेव धाम भक्ति के महाकुंभ में परिवर्तित नजर आया। भजनों की अमृत वर्षा में डूबे हजारों श्याम भक्त श्रद्धालु भक्ति रस में सराबोर होकर झूमते दिखाई दिए।
स्थापना दिवस का शुभारंभ प्रातःकाल महा रुद्राभिषेक से हुआ, जिसमें महादेव का विधि-विधान से अभिषेक कर विश्व कल्याण की मंगल कामना की गई। दोपहर सत्र में मंदिर प्रांगण में 108 से अधिक नन्ही कन्याओं का पूजन किया गया। श्रद्धालुओं ने कन्याओं में साक्षात देवी का स्वरूप मानकर श्रद्धा पूर्वक आशीर्वाद प्राप्त किया।
संध्या होते ही श्रृंगार और भव्य सजावट से त्रिदेव धाम की आभा अलौकिक हो उठी। बाबा देहलूदास का पावन चौखट दरबार, प्राचीन शिवालय और मां जगदंबा मंदिर रंग-बिरंगे फूलों और दूधिया रोशनी से भव्य रूप से सजे रहे। बाबा श्याम, रानी सती दादी मां और सालासर बालाजी का दिव्य श्रृंगार इतना मनोहारी था कि दर्शन मात्र से ही भक्त भाव-विभोर हो उठे।

ये भी पढ़ें http://44.28 करोड़ के विकास प्रस्तावों पर जिला पंचायत बोर्ड बैठक में सहमति https://rkpnewsup.com/development-proposals-worth-rs-44-28-crores-agreed-upon-in-the-district-panchayat-board-meeting/


भजन संध्या में वाराणसी से आए प्रख्यात भजन गायक पुनीत कृष्ण जी “पागल” ने माता-पिता की महिमा, शिव और श्याम भजनों से श्रोताओं को भावुक कर दिया। मां की महिमा पर प्रस्तुत भजन — “तेरे जीवन में खुशियां तमाम आएगी, ले जा मां की दुआ तेरे काम आएगी” — ने पूरे पंडाल को भावनाओं से भर दिया। वहीं कानपुर के कुमार मुकेश तरंग एवं त्रिदेव धाम सेवा परिवार के गायकों ने “किस्मत वालों को मिलता है श्याम तेरा दरबार”, “मेरे सपने में आते हैं खाटू के बाबा श्याम” जैसे भजनों से भक्ति की अविरल धारा बहाई।
भजन संध्या के उपरांत प्रभु को छप्पन भोग अर्पित कर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने अत्यंत अनुशासन एवं श्रद्धा भाव से प्रसाद ग्रहण किया। त्रिदेव धाम सेवा परिवार एवं मंदिर समिति श्री बाबा देहलूदास मंदिर ने आयोजन में सहयोग देने वाले समस्त भक्तों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह भव्य आयोजन श्रद्धालुओं के निस्वार्थ प्रेम और समर्पण का परिणाम है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments