August 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समापन समारोह में तिरंगा रैली, पुष्पांजलि व राखी बांधकर दी श्रद्धांजलि

आगरा (राष्ट्र की परम्परा)। काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समापन समारोह जनपद में भव्य तरीके से मनाया गया। विधायक डॉ. जीएस धर्मेश व जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने विकास भवन से तिरंगा प्रभात फेरी व मोटरसाइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली शहीद स्मारक पहुंची, जहां अमर शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण, पुष्पांजलि और वृक्षारोपण किया गया।

विकास भवन में तिरंगा मेला व काकोरी ट्रेन एक्शन से संबंधित चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया तथा एलईडी स्क्रीन से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन सजीव प्रसारित हुआ। विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं ने सेना व पुलिस के जवानों को तिरंगा राखी बांधी।

राखी मेकिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर कंपोजिट स्कूल न्यू आगरा व क्वीन विक्टोरिया इंटर कॉलेज की छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने “हर घर तिरंगा अभियान-2025” के तहत आयोजित गतिविधियों की जानकारी दी।

कार्यक्रम में जिले के सभी विभागाध्यक्ष व अधिकारी मौजूद रहे।