Wednesday, October 15, 2025
HomeUncategorizedजेईई मेंस के बच्चों को एडवांस क्रैक करने के सिखाए गुर

जेईई मेंस के बच्चों को एडवांस क्रैक करने के सिखाए गुर

सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्पर)। नगर के जी एम एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वर्तमान बैच के बारहवीं के छात्र अंशुमान राजपूत के साथ ही पिछले बैच के अमन कुशवाहा एवं रिचा गुप्ता को जेईई मेंस के बाद एडवांस में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए विद्यालय के चेयरपर्सन डॉ. श्री प्रकाश मिश्र एवं निदेशिका डॉ. संभावना मिश्रा ने महत्वपूर्ण गुर सिखाए और मिठाई खिलाकर एवं माला पहनाकर जेईई एडवांस से संबंधित कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं की चर्चा करते हुए एवं अनेकों उदाहरणों के माध्यम से बच्चों का हौसला बढ़ाया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने बताया कि अंशुमान हमारे यहां नर्सरी से पढ़ता हुआ अपनी बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर जेईई मेंस में अपना स्थान लाकर एडवांस के लिए जगह बना लिया।
रिचा गुप्ता बहुत अनुशासित छात्रा रही है, तो आयुष्मान राजपूत और शुभम् कुशवाहा अपने कक्षा में हमेशा मेरिटोरियस रहे हैं।
आगे उन्होंने कहा कि हमारे विद्यालय के छात्र अंशुमान राजपूत और अमन कुशवाहा का 97 परसेंटाइल तो सुभम कुशवाहा का 94.81, रिचा गुप्ता का 94.60, प्रियांशी सिंह का 95.27, रोहित जायसवाल का 89.26 और परसेंटाइल अंक पाकर जेईई एडवांस के लिए पात्र हो गए हैं, जिन्हें प्रबंधक, निदेशिका प्रधानाचार्य एवं अन्य अध्यापकों द्वारा जेईई एडवांस को क्रैक करने के मंत्र बताए गए ।
इस मौके पर अभिभावक कृष्ण कुमार सिंह, विश्वंभर गुप्ता के अलावा दिलीप सिंह, सुधीर पांडेय, राकेश मिश्र, पी एच मिश्र, पुरंजय कुशवाहा आदि अनेकों अध्यापक उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments