Saturday, October 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशशहीद रामदहिन ओझा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित

शहीद रामदहिन ओझा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज स्वतंत्रता सेनानी शहीद रामदहिन ओझा जी की पुण्यतिथि पर टी.डी. कॉलेज चौराहा पर स्थापित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया जिलाधिकारी ने शहीद रामदहिन ओझा मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा शहीद रामदहिन ओझा की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शहीद रामदहिन ओझा को नमन कर भावभीनी श्रद्धांजली देते हुए कहा कि बलिया के इतिहास के बारे में विशेष कर 1942 के स्वतंत्रता आंदोलन के विषय में अध्ययन करने पर पता चला कि बलिया के थाने सड़क एवं तहसील आदि स्थान ऐतिहासिक हैं स्वतंत्रता संग्राम में बलिया का जो योगदान है वह किसी से छुपा नहीं है। 1942 में जब बलिया आजाद हुआ तो पूरे लंदन तक तहलका मच गया था अंग्रेजों के लिए बलिया बहुत ही चुनौती पूर्ण रहा इसीलिए बलिया बागी बलिया के रूप में प्रसिद्ध हुआ। बलिया वीरों की भूमि है इस भूमि को नमन करता हूं। जिलाधिकारी ने कहा कि बलिया शहर में यातायात की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अनेक कार्य कराए जा रहे है बलिया शहर में स्थित चौराहों का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है स्वतंत्रता सेनानी शहीद रामदहिन ओझा जी की प्रतिमा के ऊपर शेड बनवाया जाएगा तथा और विकसित किया जाएगा उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद बलिया के सीमा विस्तार का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है ताकि बलिया शहर के विकास कार्य को और तेजी से कराया जा सके, इससे आमजन को और बेहतर सुविधाएं भी प्राप्त हो सकेंगी बलिया शहर में अनेक कार्य कराए जा रहे हैं आगामी दो-तीन माह में यह सभी कार्य धरातल पर दिखाई देने लगेंगे कार्यक्रम में मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments