बरहज/ देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l अनन्त पीठ आश्रम बरहज में पंडित राम प्रसाद बिस्मिल की समाधि स्थल पर, बलिदान दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बलिदान दिवस में उपस्थित सभी सम्मानित लोगो ने समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर उनको याद किये और उनके सिद्धान्तों पर चलने की बात कही गयी। और काकोरी कांड के महानायक पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, सहित सभी बलिदानियों को श्रद्धा के साथ याद किया गया।
काकोरी कांड के महानायक पंडित रामप्रसाद बिस्मिल की बलिदान दिवस बरहज स्थित अनन्त पीठ आश्रम परिसर में श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीआरडी बीड़ी पीजी कॉलेज आश्रम बरहज के पूर्व प्राचार्य, उपेंद्र नाथ श्रीवास्तव ने कहा कि अमर शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता, आजादी के आंदोलन में तीव्रता प्रदान करने का काम, बिस्मिल ने किया था। काकोरी कांड से प्राप्त धन से आजादी के आंदोलन को हवा देने का कार्य किया गया था। अनन्त पीठ आश्रम के पीठाधीश्वर आंजनेय दास महाराज ने कहा कि, काकोरी कांड के नायक पंडित राम प्रसाद बिस्मिल के आदर्श एवं सिद्धांतों को आज के युवाओं को आत्मसात करना चाहिए। उनके सिद्धान्त व मूल्य आज के सामाजिक दौर में प्रासंगिक हैं।इसी क्रम में खेत मजदूर यूनियन के प्रदेश सचिव विनोद कुमार सिंह ने ककोरी काण्ड के सभी बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, कहा कि आज के दौर में हम सभी को उनके बलिदान को याद कर उनके मूल्यों को आत्मसात करना चाहिए तभी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष अभयानंद तिवारी ने कहा की फांसी के बाद गोरखपुर से पण्डित रामप्रसाद बिस्मिल के भस्म अवशेष को,बाबा राघव दास ने अनन्त पीठ आश्रम में लाकर स्थापित किया था। और तभी से हर साल 19 दिसंबर को बिस्मिल की बलिदान दिवस श्रद्धा के साथ मनाई जाती है।कार्यक्रम में विनय मिश्रा ने पंडित राम प्रसाद बिस्मिल पर लिखी गई कविता को स्वर देकर उपस्थित सम्मानित जनता को सुना कर भाव विभोर कर दिया।
सोमवार को बलिदान दिवस को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी खेत मजदूर यूनियन के प्रदेश सचिव, व जिला सचिव तथा जिला सह सचिव अरविन्द कुशवाहा के नेतृत्व में कैम्प कार्यालय से सैकड़ो कामरेड कार्यकर्ताओं द्वारा पैदल मार्च कर नगर की सड़क से होते हुए अनन्त पीठ आश्रम स्थित पण्डित रामप्रसाद बिस्मिल की समाधि के पास पहुँच कर उनकी समाधि पर पुष्प अर्पित कीया गया, और उनके प्रतिमा का माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया गया।तथा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।कार्यक्रम में रामविलास प्रजापति, श्री प्रकाश पाल ,रामजी यादव, कृष्ण मुरारी तिवारी, उपेन्द्र शुक्ला, रमेश तिवारी अंजान, डॉक्टर आरती पांडे, डॉक्टर किरण पाठक ,प्राचार्य प्रेम शंकर पाठक आदि ने पंडित रामप्रसाद बिस्मिल के जीवन संघर्ष पर अपने अपने विचार व्यक्त किये।बलिदान दिवस के अवसर पर अनन्त पीठ आश्रम में जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किया गया। कार्यक्रम के आयोजक पीठाधीश्वर आंजनेय दास व
कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर ओम प्रकाश शुक्ला ने किया।इस अवसर पर रामकिशोर चौहान, अवधेश पाल, रामध्यान प्रधान, कामरेड आजाद,अनमोल मिश्रा, सहित सैकड़ों सम्मानित गण लोग उपस्थित रहे।
More Stories
इशिता कॉलेज ऑफ पैरामेडीकल साइंसेज में छात्रों को मिला टैबलेट,खिले चेहरे
शिब्बन लाल सक्सेना की मूर्ति पर अवैध अतिक्रमण को लेकर पत्रकारों में आक्रोश
मोटरसाइकिल एक्सिडेंट में बस चालक पर मुकदमा दर्ज