December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

शोक सभा आयोजित कर विधायक डॉ शिव प्रताप यादव को दी गई श्रद्धांजलि

उतरौला/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)l गैसड़ी से विधायक डॉ. शिव प्रताप यादव के निधन पर उतरौला विकास समिति द्वारा शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दिया गया।
शोक सभा में उतरौला विकास समिति के अध्यक्ष विनय कुमार ने कहा कि विधायक डॉ. शिव प्रताप यादव हमेशा जनता के लिए बुनियादी मुद्दों को सदन से लेकर सड़क तक आवाज़ उठाते रहे उन्होंने हमेशा किसानों, युवाओं, महिलाओं, व्यापारियों, मजदूरों के लिए आजीवन संघर्षरत थे।
समाजवादी पार्टी के विधानसभा प्रभारी एजाज मलिक ने कहा कि समाजवादी पार्टी को डाक्टर शिव प्रताप यादव ने पूरे मंडल में जमीनी स्तर पर मजबूत किया।
शोक सभा में जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा बहलौल नियाजी महासचिव मोहम्मद इजहार खां पप्पू, प्रदेश सचिव अंसार अहमद खां, नरसिंहपाल यादव,नूरूउल्लाह खां, राकेश यादव,रामदयाल यादव, मोहम्मद हनीफ खां, नगर अध्यक्ष शकील इदरीशी, अल्पसंख्यक सभा नगर अध्यक्ष मोहम्मद शमीम खान समेत सैकड़ों लोगों ने श्रद्धांजलि दी।