

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में जिला मुख्यालय खलीलाबाद शहर में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष प्रवीण चंद्र पांडेय के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाल कर शहीदों को दी श्रद्धाजंलि दी।
इसके पूर्व कांग्रेस कार्यालय में मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए शोकसभा का आयोजन किया गया। इसमें दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. मौके पर अध्यक्ष प्रवीण पांडेय ने कहा कि अब शांति की गुंजाइश नहीं रही। देश आतंकवाद के जहरीले तीरों से लगातार छलनी हो रहा है। पहलगाम की घटना ने देशवासियों को झकझोर दिया है। हम पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं। कांग्रेस ने हमेशा आतंकवाद पर प्रहार किया है। आतंकवादियों पर प्रहार के कारण हमारा नेतृत्व शहीद हुआ। केंद्र सरकार को कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। केंद्र सरकार कूटनीति के साथ-साथ भावी रणनीति पर कार्य करे। देश के आम नागरिकों की रक्षा के लिए आतंकवाद पर प्रहार में कांग्रेस साथ खड़ी रहेगी। यह देश पर हमला है।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम