

कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद के रामकोला स्थित त्रिवेणी शुगर मिल प्रांगण में मंगलवार को 33वां किसान शहीद दिवस मनाया गया। त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज गेट पर बने शहीद किसान समाधि स्थल पर करहल विधायक तेज प्रताप यादव ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।कार्यक्रम में पूर्व मंत्री ब्रह्मशंकर त्रिपाठी, किसान आंदोलन के नायक व कार्यक्रम संयोजक पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह, पूर्व विधान परिषद सदस्य व जिलाध्यक्ष राम अवध यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष इलियास अंसारी समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह आयोजन 1992 की ऐतिहासिक घटना की याद में प्रतिवर्ष किया जाता है। उस समय गंगेश्वर चीनी मिल पर 9.5 करोड़ रुपये के गन्ना मूल्य बकाए को लेकर आंदोलन हो रहा था। आंदोलन के 23वें दिन 10 सितंबर को निहत्थे किसानों पर पुलिस ने गोली चला दी थी, जिसमें जमादार मियां और पड़ोही हरिजन शहीद हो गए थे।इस वर्ष के मेले में शिक्षक अवध ओझा मुख्य आकर्षण रहे। युवाओं में उनके संबोधन को लेकर विशेष उत्साह दिखा। कार्यक्रम स्थल पर भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे।श्रद्धांजलि कार्यक्रम में रणबिजय सिंह, ब्लॉक प्रमुख दिग्विजय सिंह, लक्ष्मण छोटे लाल यादव, रामनिवास यादव, भोला यादव, गिरजेश यादव, राजेश राव, सतीश मौर्य, बिनोद यादव, देवेंद्र राव, देवेंद्र यादव, विजय यादव, विरेंद्र यादव सहित हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए।