बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। शनिवार को नवानगर क्षेत्र के शिक्षकों ने गहरे शोक और संवेदना के साथ कन्या प्राथमिक विद्यालय देवकली की दिवंगत शिक्षामित्र प्रतिभा पाठक को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रतिभा पाठक का 19 जुलाई को असामयिक निधन हो गया था, जिससे पूरा शिक्षक समाज स्तब्ध और शोकाकुल है। उनके निधन को शिक्षा जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया गया। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ नवानगर और उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के संयुक्त प्रयास से दिवंगत शिक्षामित्र के परिजनों को ₹55,500 की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई। यह आर्थिक सहयोग केवल मदद नहीं, बल्कि शिक्षक समाज की एकजुटता, संवेदनशीलता और मानवीय मूल्यों का प्रतीक माना गया। शिक्षकों ने प्रतिभा पाठक के सरल, सौम्य स्वभाव और विद्यालय में उनके समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रतिभा पाठक हमेशा बच्चों की शिक्षा और विकास के लिए तत्पर रहती थीं। विद्यालय में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों ने दिवंगत शिक्षामित्र के परिवार को हर संभव सहायता और सहयोग का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़ा है और भविष्य में भी हर प्रकार का सहयोग दिया जाएगा। सहायता राशि प्रदान करने के इस कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सुशील कुमार, उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के ब्लॉक अध्यक्ष फैसल अजीज, सच्चिदानंद, भूपेंद्र यादव, मोहन गुप्ता, सुनील कुमार गुप्त, अब्दुल्लाह अंसारी, धनंजय राय, रामईश्वर, अशोक कुमार, सत्यनारायण पांडे, विजय शंकर, हरिओम, नरेंद्र वर्मा, प्रतिमा पांडे, सुमन वर्मा, वीरेंद्र प्रसाद, अरविंद यादव, रमेश यादव, छोटेलाल यादव समेत कई शिक्षक मौजूद रहे। शिक्षकों की इस पहल ने यह संदेश दिया कि कठिन समय में शिक्षक समाज अपने साथियों के परिवारों को अकेला नहीं छोड़ता और एकजुट होकर मानवीय मूल्यों व संवेदनाओं को सहेजने का कार्य करता है।