November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

स्वर्गीय मोहन सिंह को दी गयी श्रद्धांजलि

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l समाजवादी पार्टी बरहज के कार्यकर्ताओं एवं शुभचिंतकों ने 22 सितंबर को स्वर्गीय मोहन सिंह के पुण्यतिथि पर बरहज स्थित स्वर्गीय मोहन सिंह पार्क में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
श्रद्धांजलि देने के बाद अपने उद्बोधन में पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि आज के परिवेश में स्वर्गीय मोहन सिंह के विचारों को आत्मसात करने की आवश्यकता है, उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर ही समाजवाद के सपने को साकार किया जा सकता है।
समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के पूर्व जिला अध्यक्ष अब्दुल खालिक ने कहा कि स्वर्गीय मोहन सिंह का पूरा बचपन ही राजनीतिक संचेतना से जुड़ गया था, प्राइमरी स्कूल के बाल सभा में भी स्वर्गीय मोहन सिंह के भाषण को सुनने के लिए लोग उत्सुक रहते थे।
भारत के सदनों में अपनी उपस्थिति दर्ज करने वाले जयनगर बरहज निवासी अपने महबूब नेता रहे स्वर्गीय मोहन सिंह पर हम सभी को गर्व है।
श्रद्धांजलि देने वालों में मुख्य रूप से- पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता, सपा नेता अब्दुल खालिक, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष विकास विश्वकर्मा, सपा नेता हाजी चांद आलम, नगर अध्यक्ष गजानंद विश्वकर्मा, जावेद अख्तर, रामाश्रय यादव, राजेंद्र सिंह, माया शंकर सिंह, छोटे सिंह,महावीर यादव, वीरेंद्र सोनकर, फैयाज अख्तर, जफर अंसारी, अफजाल अंसारी आदि मौजूद रहे।