
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
प्रधानमंत्री की माता को दी गई श्रद्धांजलि
समाज सेवा की दिशा में सक्रिय संस्था गुरु नानक देव रक्तदान सेवा सोसायटी ने, शनिवार को एक सभा का आयोजन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन मोदी के निधन पर गहरा दुख प्रकट करते हुए, उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के सदस्य जगनैन सिंह नीटू ने कहा कि, हीराबेन का निधन एक तरह से देश के लिए अपूरणीय क्षति है, क्योंकि उन्होंने एक ऐसे विलक्षण प्रतिभा के पुत्र को जन्म दिया जिसने आगे चलकर अपनी राष्ट्रभक्ति और कर्मठता से एक प्रधानमंत्री के रूप में देश का गौरव पूरे विश्व में बढ़ाने का कार्य किया है। हीरा बेन के संस्कारों की ही देन है कि, मोदी ने अपना संपूर्ण जीवन राष्ट्र को समर्पित कर रखा है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। सभा में सभी ने 2 मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की। अंत में गुरुद्वारा जटाशंकर के अध्यक्ष जसपाल सिंह ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापित किया।
इस अवसर पर हरप्रीत सिंह साहनी, डॉक्टर सिद्ध नाथ तिवारी, धर्मपाल सिंह राजू, अरविंद हरी गुप्ता, नरेश करमचंदानी, राकेश निभानी, दौलत राम, गंगाराम, खैराज दास, एडवोकेट मुकेश, अमरजीत सिंह, ईश्वर दास, गोपाल सावलानी, बावा सिंह, रविंद्र पाल सिंह, भूपेंद्र सिंह बब्बल, नंदलाल लखमानी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस