December 24, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कलेक्ट्रेट सभागार में संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर को दी गई श्रद्धांजलि

महराजगंज( राष्ट्र की परम्परा)।भारत के प्रथम विधि मंत्री और संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
श्रद्धांजलि सभा में सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया, जिलाधिकारी अनुनय झा, अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, अपर उपजिलाधिकारी मदन मोहन वर्मा और नवीन कुमार, जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्रीनाथधर दूबे, नाजिर वेद प्रकाश मिश्रा सहित कलेक्ट्रेट कर्मियों ने डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
इस अवसर पर सदर विधायक ने कहा कि बाबा साहब का योगदान भारत के राजनीतिक इतिहास में अमूल्य है। उन्होंने हमे एक समावेशी और सामाजिक न्याय को सुनिश्चित करने वाला संविधान दिया।
जिलाधिकारी अनुनय झा ने अपने उद्बोधन में कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर का योगदान भारत के राजनीतिक इतिहास के साथ–साथ सामाजिक इतिहास में भी बेहद अहम है। उन्होंने एक ऐसे संविधान का प्रारूप तैयार किया जो प्रत्येक मानव को गरिमापूर्ण जीवन का अधिकार देता है। भले ही उसका धर्म, जाति, वर्ण कुछ भी हो। भारत का संविधान एक क्रांतिकारी कदम था, जो भारत के लोगों की जीवन पद्धति में शामिल हुआ। अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा ने कहा कि हमारी गणतांत्रिक व्यवस्था की नींव संविधान के रूप में डॉ भीमराव अंबेडकर ने रखी। उन्होंने दलित, महिला सहित सभी शोषित और वंचित तबकों को अधिकार दिलाने का कार्य किया।
इस अवसर पर कलेक्ट्रेट के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।