
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । जिला बार एसोसिएशन बहराइच के तत्वावधान में एसोसिएशन परिसर में बार एसोसिएशन से सम्बद्ध रहे वरिष्ठ अधिवक्ताओं के मृत्यो प्रांत श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर , स्वर्गीय अधिवक्ताओं के चित्रों का अनावरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
बार एसोसिएशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में उच्च न्यायालय इलाहाबाद के वरिष्ठ जज , प्रशासनिक जज , बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के अलावा न्यायिक अधिकारी व भारी संख्या में अधिवक्ताओं की उपस्थिति रही।
जिला बार एसोसिएशन बहराइच के तत्वावधान में आयोजित श्रद्धांजलि सभा मे बोलते हुए प्रशासनिक जज न्याय मूर्ति राजीव सिंह उच्च न्यायालय इलाहाबाद लखनऊ खण्ड पीठ ने कहा की समाज के संचालन में अधिवक्ताओं की प्रभावी भूमिका होती है। अधिवक्ताओं का उत्तरदायित्व बनता है कि वे नवीनतम कानून की जानकारी इकट्ठा करें और वादकारी के हित मे समयानुकूल अपना पक्ष प्रभावी तरीक़े से न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करें।
प्रशासनिक जज ने आवाहन करते हुए कहा की अधिवक्ताओं को अत्याधुनिक संचार माध्यमों का उपयोग करना चाहिए ताकि वादकारियों को त्वरित व प्रभावी न्याय सर्वसुलभ कराया जा सके।
वरिष्ठ जज ए०आर०मसूदी न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय ,लखनऊ खंडपीठ ने कहा की वकालत चुनोती भरा कार्य है। जनपद के वकील सीमित संसाधनों में अव्यवस्थाओं के बीच लोगों को न्याय दिलाने का कार्य करते हैं यह प्रसंशनीय है।
मृतक अधिवक्ताओं के प्रति श्रधांजलि अर्पित करते हुए वरिष्ठ जज ने कहा की हमें इन्हें अपना आदर्श मान कर वरिष्ठ अधिवक्ताओं के पदचिन्हों का अनुकरण करते हुए प्रभावी न्याय दिलाने में हर सम्भव प्रयास करना चाहिए ताकि न्यायपालिका पर लोगों का भरोसा बना रह सके।
कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ अधिवक्ता स्वर्गीय मैथलीशरण श्रीवास्तव , स्वर्गीय विजय कालिया , स्वर्गीय जे०पी०त्रिपाठी , स्वर्गीय एन०के०भंडारी , स्वर्गीय बी०पी०सेंगर , स्वर्गीय पी०नारायण सिंह , स्वर्गीय हेम चेन्द्र जायसवाल , स्वर्गीय एस०एन०सिंह के चित्रों के अनावरण के साथ हुआ।
आगंतुक अतिथियों ने माँ सरस्वती चित्र के समक्ष पुष्प अर्चन किया और स्वर्गीय अधिवक्ताओं के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बार एसोसिएशन अध्यक्ष पंडित गया प्रशाद मिश्र ने किया।
आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व अध्यक्ष राम नारायण मिश्र , संयुक्त सचिव रमन कुमार सिंह , जनपद न्यायाधीश उत्कर्ष चतुर्वेदी , मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शिवेंद्र कुमार मिश्र , क्षेत्राधिकारी व नगर मजिस्ट्रेट समेत सैकड़ो अधिवक्ता उपस्थित रहे।
More Stories
तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से मां-बेटे की मौत, सात घायल
धार्मिक विरासत के संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम, मंदिरों के जीर्णोद्धार और पर्यटन को मिलेगा नया आयाम
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट