

गरीबो में बाटे गए कम्बल
बरहज /देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l काकोरी कांड के महानायक पंडित रामप्रसाद बिस्मिल के बलिदान दिवस पर मंगलवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन अनंत पीठ आश्रम में स्थित उनके समाधि स्थल पर श्रद्धा भाव से मनाई गई।
बताते चले कि बलिदान दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित राम प्रसाद बिस्मिल के समाधि पर एवं चित्रपट पर माल्यार्पण कर, मंगलाचरण व वेद पाठ के साथ प्रारंभ हुआ। बलिदान दिवस में श्रद्धांजलि सभा के मुख्य अतिथि उपेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, एवं विशिष्ट अतिथि नगर पालिका परिषद गौरा बरहज की अध्यक्ष श्वेता जायसवाल, बलभद्र त्रिपाठी, अनिरुद्ध मिश्रा, एवं प्रेम शंकर पाठक रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अनन्त पीठ आश्रम के पीठाधीश्वर आंजनेयदास ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि उपेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव ने कहा कि बिस्मिल के बारे में सबको पढ़ना लिखना चाहिए और उनके जीवन दर्शन पर जानकारियां एकत्र करनी चाहिए, जिससे शहीदों के बारे में सही जानकारी प्राप्त हो सके और हम आने वाले पीढ़ियों को दे सकें।
विशिष्ट अतिथि श्वेता जायसवाल ने कहा कि हम सभी का यह परम सौभाग्य कि बाबा राघव दास द्वारा भारत के इस वीर सपूत की अस्थि कलश को यहां लेकर आये और अनन्त पीठ आश्रम के प्रांगण में स्थापित कर बरहज के नाम को दुनिया के नक्शे में स्थान दिलाया। मैं पंडित राम प्रसाद बिस्मिल के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करती हूं। कार्यक्रम को भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अनिरुद्ध मिश्रा, प्रेम शंकर पाठक, नगर प्रचारिणी के मंत्री अनिल तिवारी ,रमेश तिवारी अनजान ,रामेश्वर यादव, प्रमोद मिश्र,आदि ने संबोधित किया।
इस अवसर पर असहाय और निराश्रितों को कंबल वितरित किया गया।
कार्यक्रम में विनय मिश्र, ओमप्रकाश दुबे ,अभय पांडेय,, हरिशंकर पांडेय, अनमोल मिश्र, अवधेश पाल ,परशुराम पांडेय ,विजय सिंह रिंकू ,विद्यानंद पांडेय, राम श्रृंगार पांडेय ,मंगलमणि त्रिपाठी, कृष्ण मुरारी तिवारी , श्रीप्रकाश पाल, रामचंद्र यादव, रतन वर्मा, समाजसेवी रामकिशोर चौहान, डॉक्टर वेद प्रकाश सिंह, पुष्पा पांडेय, डॉक्टर सिंधु यादव, अनुपमा सिंह, देव सिंह, धर्मेंद्र कुमार, अशोक शुक्ला, सुमन कुमारी, आकांक्षा सिंह, सीमा आर्य, संध्या, सरस त्रिपाठी, मंगलमय त्रिपाठी सहित तमाम सम्मानित जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ ओमप्रकाश शुक्ला ने किया।
More Stories
बेचू साथ पोखरे के पास बने विवाह भवन से हजारों की चोरी
सपा की मासिक बैठक में संगठन को मजबूत करने का दिया जोर
संपूर्ण समाधान दिवस: 121 शिकायतों में 9 का निस्तारण, 6 टीमें मौके पर भेजी गई