Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसिकंदरपुर में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा

सिकंदरपुर में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा

सिकंदरपुर/बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। विधानसभा क्षेत्र के राधिका उत्सव वाटिका में शनिवार को कांग्रेस के दिग्गज नेता स्व. हरिशंकर सिंह शाही की छठवीं पुण्यतिथि एवं पूर्व विधायक तथा सलेमपुर लोकसभा के वरिष्ठ नेता स्व. भोला नाथ पांडेय की पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि स्व. शाही और स्व. पांडेय कांग्रेस पार्टी की रीढ़ थे। उन्होंने सदैव गरीबों और वंचितों की आवाज उठाई तथा संगठन को मजबूती देने के लिए अपना जीवन समर्पित किया। उनके आदर्श, संघर्ष और त्याग आज भी कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन और प्रेरणा देते हैं। इस अवसर पर प्रदेश व जिले के अनेक वरिष्ठ कांग्रेसजन मौजूद रहे। पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राघवेन्द्र बहादुर सिंह, सच्चिदानंद तिवारी, उमाशंकर पाठक, विधायक जियाउद्दीन रिजवी, पूर्व मंत्री राजधारी सिंह व रामप्रीत यादव ने दोनों नेताओं के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। वहीं, जिला सेवादल अध्यक्ष ज्ञानदीप मिश्रा, सोशल मीडिया जिला अध्यक्ष रहमान, ब्लॉक अध्यक्ष अभिषेक कुमार पाठक, विनोद लिवानी, रावेश चौहान सहित कई पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नवानगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सुभाष दुबे ने की जबकि संचालन संयोजक सुमन मिश्र ने किया। श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए और दोनों दिवंगत नेताओं के पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिए

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments