Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपूर्व विधायक के भाई अखिलेश पाण्डेय की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा

पूर्व विधायक के भाई अखिलेश पाण्डेय की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा

मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। घोसी तहसील क्षेत्र स्थित पिड़वल मोड़ पर गुरुवार को पूर्व विधायक उमेश चंद्र पाण्डेय के भाई एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख अखिलेश पाण्डेय सहित तीन दिवंगत व्यक्तियों की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।

इस अवसर पर पूर्व विधायक उमेश चंद्र पाण्डेय, बीएसएस परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष पंडित अजीत कुमार पाण्डेय, भाजपा के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने दिवंगत आत्माओं की स्मृति में उनके चित्रों पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा।

वर्ष 2005 में घोसी ब्लॉक परिसर में तत्कालीन ब्लॉक प्रमुख अखिलेश पाण्डेय की कार्यालय में दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। इस घटना में उनके साथ दो अन्य लोगों की भी निर्मम हत्या हुई थी, जिसने पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश फैला दिया था।

श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने अखिलेश पाण्डेय के व्यक्तित्व, संघर्ष और जनसेवा के प्रति समर्पण को याद करते हुए कहा कि उनके आदर्श आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेंगे। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने दिवंगत आत्माओं के बताए मार्ग पर चलकर समाज सेवा करने का संकल्प लिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments