Monday, October 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशडॉ. राममनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित, समाजवादियों ने लिया...

डॉ. राममनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित, समाजवादियों ने लिया उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प

कपरवार/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, महान समाजवादी विचारक और देश के प्रख्यात नेता डॉ. राममनोहर लोहिया की पुण्यतिथि रविवार को श्रद्धा एवं सादगीपूर्वक मनाई गई। यह श्रद्धांजलि सभा समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव अर्जुन सिंह के नेतृत्व में उनके आवास पर आयोजित की गई।

कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. लोहिया के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन करने से हुई। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि डॉ. लोहिया ने अपने जीवन में सामाजिक समानता, आर्थिक न्याय और राष्ट्र के स्वाभिमान की रक्षा के लिए निरंतर संघर्ष किया। उनके विचार आज भी समाज के लिए मार्गदर्शक और प्रेरणास्रोत हैं।

श्रद्धांजलि सभा में डॉ. बी.एन. निषाद, डॉ. संजय सिंह सोलंकी, अनील गोस्वामी, राजन मिश्रा, बिक्रमा सिंह, अंजनी सिंह, संतोष यादव, संजय गुप्ता, हरेराम तिवारी, नेमबहादुर गौड़, ज्ञानेंद्र यादव, बालेश्वर पासवान, अमर प्रसाद सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अंत में सभी ने डॉ. लोहिया के आदर्शों पर चलने और समाज में समानता व न्याय की स्थापना के लिए कार्य करने का संकल्प लिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments