July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विधि विधान के साथ संपन्न हुआ श्रद्धांजलि समारोह

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
सगड़ी तहसील क्षेत्र के भरौली गांव निवासी अरविंद कुमार शिक्षक के आवास पर पूर्व प्रधानाचार्य राम बृक्षराम की द्वितीय पुण्यतिथि मनाई गई।
जिसमें शिक्षा क्षेत्र से आए हुए शिक्षक, नेता ,समाजसेवी, उपस्थित थे ।सपा ,बसपा, भाजपा के अतिरिक्त छोटे दलों के लोगों ने भी प्रधानाचार्य स्वर्गीय रामबृक्ष राम को श्रद्धांजलि दी।
प्राथमिक शिक्षक नेता हरिकेश मिश्रा ने कहा कि रामबृक्ष राम मधुर वाणी ,लोकप्रिय ,शिक्षा के प्रति समर्पित रहे हैं। शिक्षक नेता अनिल मिश्रा ने कहा कि उनके ब्यक्तित्व व कृतित्व को हमेशा याद रखा जाएगा। महुला जिला पंचायत सदस्य शिक्षक नेता सूर्य नाथ यादव सूरज ने कहा कि अपने शिक्षण कार्य में शिक्षको व शिक्षार्थी के प्रति मधुर संबंध को बनाए रखें।वह मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे। उनको हमेशा याद रखना चाहिए। इस अवसर पर अरविंद कुमार, कमल नयन यादव, दिनेश कुमार पांडेय,अंशू राय,संजय यादव आदि लोग उपस्थित रहे।