July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

प्रदेश स्तरीय जूनियर बालिका फुटबाल प्रतियोगिता के लिए ट्रायल 1 को

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। उप क्रीड़ाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया है कि खेल निदेशालय उ0प्र0 एवं अवैतनिक सचिव फुटबाल एसोसिएशन द्वारा जनपद आगरा में प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालिका फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 07 से 14 सितम्बर 2023 तक क्षेत्रीय खेल कार्यालय आगरा में आयोजित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता हेतु जिला स्तरीय चयन ट्रायल्स दिनांक 01 सितम्बर 2023 को स्पोर्टस स्टेडियम एवं मण्डल स्तरीय चयन ट्रायस दिनांक 02 सितम्बर 2023 को अमर शहीद सत्यावान सिंह स्पोर्टस स्टेडियम बस्ती में प्रातः 10 बजे से लिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि जनपद के इच्छुक खिलाड़ी जिला खेल कार्यालय संत कबीर नगर में समय 10 बजे अपने आधार कार्ड निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र एवं बैंक पासबुक प्रथम पृष्ठ की छायाप्रति के साथ चयन ट्रायल्स में प्रतिभाग करना सुूनिश्चित करें।