
बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)।।तहसीलदार सदर रामाश्रय द्वारा बताया गया कि जन जीवन मिशन अंतर्गत पानी टंकी निर्माण हेतु तहसील बलरामपुर के प्रस्तावित ग्रामों जमनहीं, बिराहिमपुर,जम्मू दीप, गंगापुर वीरपुर, धर्मपुर, सिंगाही, समदा, रसोड़ा में आम, कटहल, बरगद, यूकेलिप्टस, जामुन व सागौन के पेड़ जो पानी टंकी के निर्माण में बाधक हैं की नीलामी 17 अप्रैल 2023 को पूर्वाहन 11:00 बजे तहसील बलरामपुर सभागार में आयोजित की गई है | इच्छुक व्यक्ति समय 11:00 तहसील सभागार बलरामपुर में नीलामी प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं|
More Stories
तेहरान और मशहद से लौटे भारतीय छात्र, ‘ऑपरेशन सिंधु’ बना संकट में सहारा
विवाह के माह भीतर डीपीओ को देना होगा मिले उपहारों की लिस्ट
बीएचयू की पर्यावरण वैज्ञानिक प्रो. कविता शाह बनीं सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की कुलपति