गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर महंत रामाश्रय दास पब्लिक स्कूल, जेदोपाली, बांसगांव में वृक्षारोपण किया गया और राष्ट्र नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शिवाजी सिंह ने कहा कि गांधी जी और शास्त्री जी के जीवन से हमें अहिंसा, सत्य और कर्तव्यपरायणता का संदेश मिलता है। वृक्षारोपण हमारे पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का प्रतीक है। हमें अपनी धरती को हरा-भरा रखने का हर संभव प्रयास करना चाहिए।
इस अवसर पर प्रबंधक कौशल राय, प्रधानाचार्य अंजनी कुमार राय और शिक्षकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। वन अधिकारी राकेश कुमार श्रीवास्तव, रामलखन शाही सहित अन्य अधिकारी और शिक्षक भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम ने न केवल महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की शिक्षाओं को याद करने का अवसर दिया, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने का संदेश भी लोगों तक पहुँचाया।
गांधी-शास्त्री जयंती पर वृक्षारोपण कर दी गई श्रद्धांजलि
RELATED ARTICLES