Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकब्रिस्तान में किया गया वृक्षारोपण

कब्रिस्तान में किया गया वृक्षारोपण

बड़हलगंज(राष्ट्र की परम्परा)
उपनगर के अब्दुल कलाम नगर स्थित कब्रिस्तान में कंजी, टुटेल, जामुन, बरगद,वाटल ब्रश आदि के 101 वृक्षों का चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर ने वनक्षेत्राधिकारी शिवजीत सिंह व ईओ शिवकुमार के साथ पौधरोपड़ किया।
गुरुवार को वन महोत्सव सप्ताह के तहत एक पेड़ मां के नाम महेश उमर ने कहा कि “पीएम मोदी के आह्वान पर हम सभी एक पेड़ मां के नाम के साथ साथ अपनी आने वाली पीढ़ियों को स्वस्थ जीवन देने के लिये वृक्षारोपण कर रहें हैं। वन क्षेत्राधिकारी शिवजीत सिंह ने कहा कि डीएफओ विकास यादव के निर्देशन में पूरे जिले में, वन महोत्सव अभियान चलाया जा रहा है। हम सभी को वनों के संरक्षण के साथ ही सभी को अपने जीवन में कम से कम दस पेड़ अवश्य लगाना चाहिए और उसका बड़े होने तक संरक्षण करना चाहिए। कार्यक्रम में सुनील कुमार लिपिक, सभासद दीपक शर्मा, राकेश राय, रवि साहनी, सुदीप वर्मा, नियाज़ कुरैशी, तैय्यब अहमद, विकास गौड़, हिमांशू गौड़, उमेश यादव, वन दरोगा मुन्नीलाल, वनकर्मी अरविन्द कुमार, रामभुवाल आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments