Thursday, December 25, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपशु आरोग्य शिविर में 347 पशुओं का उपचार

पशु आरोग्य शिविर में 347 पशुओं का उपचार

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l विकास खंड बैतालपुर अन्तर्गत ग्राम रूच्चापार वार्ड 14 में एक दिवसीय पं.दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि अतिथि डॉ राधेश्याम शुक्ला, जिला संयोजक भाजपा ने गोपूजन कर शिविर का उद्घाटन किया। किसानों को संबोधित करते हुए डॉ शुक्ला ने बताया कि भाजपा सरकार पं.दीनदयाल के अन्त्योदय के सिद्धांत पर हर अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं को पहुंचाने का कार्य कर रही है,इसी क्रम में पशु आरोग्य शिविर के माध्यम से पशुपालन विभाग की विभिन्न योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। टोल फ्री नंबर 1962 पशु एम्बुलेंस सेवा द्वारा इमरजेंसी पशु चिकित्सा कार्य किया जा रहा है। पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी ने पशु किसान क्रेडिट कार्ड, पशुधन बीमा, मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ-संवर्धन योजना, प्रगतिशील पशुपालक योजना एवं नंदिनी कृषक समृद्धि मिनी योजना की जानकारी दिया। पशु चिकित्साधिकारी डॉ दिग्विजय यादव ने विभिन्न बीमारियों से बचाव एवं उपाय की जानकारी दिया तथा शिविर में आए हुए पशुओं का उपचार किया। शिविर में 347 पशुओं का पंजीकरण कर टीकाकरण एवं दवा वितरण किया गया। शिविर में पार्षद प्रतिनिधि मुन्ना यादव, कमलेश सिंह किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष, गणेश यादव, जितेन्द्र चंद्र मिश्र , सेवानिवृत्त पशुधन प्रसार अधिकारी आनंद कुमार मिश्र समेत विभिन्न पशुपालक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments