December 4, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कोषागार विभाग द्वारा विकास भवन सभागार में एनपीएस से संबंधित कार्यशाला का किया गया आयोजन

बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)।कोषागार विभाग बलरामपुर द्वारा विकास भवन सभागार में एनपीएस से संबंधित कार्यशाला, प्रशिक्षण का आयोजन किया गया । जिसमें जनपद के समस्त विभाग के आहरण-वितरण अधिकारी, लेखाकार मौजूद रहे |
मुंबई से आए हुए ट्रेनर दिलीप माथुर द्वारा जनपद के विभिन्न विभागों से आए हुए आहरण -वितरण अधिकारियों,लेखाकारों को एनपीएस से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई |
इस दौरान वरिष्ठ कोषाधिकारी विनोद कुमार द्वारा सभी आहरण- वितरण अधिकारियों को जानकारी दी गई कि वह एनएसडीएल पोर्टल पर अपने- अपने लॉगइन आईडी पासवर्ड से विभाग के समस्त एनपीएस कर्मचारियों का प्रान नंबर डालकर 15 दिन पर डाटा चेक करते रहें जिससे लॉगइन पासवर्ड ब्लॉक ना हो|
इस दौरान जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद पाठक, वरिष्ठ कोषाधिकारी विनोद कुमार, कोषाधिकारी सहायक मनीष कुमार जायसवाल, दिनेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी निलेश प्रताप सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंद राम, उपनिदेशक कृषि डॉक्टर प्रभाकर सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी निहारिका विश्वकर्मा, व अन्य अधिकारी,कर्मचारी मौजूद रहे|