December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

चुनाव प्रचार के दौरान परिवहन मंत्री को सिक्कों से तौला गया

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। नगर निकाय चुनाव में सभी पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने जीत दर्ज करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। पदाधिकारियों और कार्यकर्ता नगर में डोर-टू-डोर लोगों से संपर्क स्थापित कर अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे है।
इसी क्रम में भाजपा प्रत्याशी संतकुमार गुप्ता उर्फ मिठाई लाल के समर्थन में नगर के जगदीशपुर में नगर विधायक व प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने डोर-टू-डोर जन संपर्क कर रहे थे। इसी दौरान जगदीशपुर तिराहा स्थित व्यापारी व भाजपा नेता मनीष कुमार गुप्ता ने अपने आवास पर सिक्कों से तौल दिया। मनीष कुमार गुप्ता मोनू ने बताया कि हमारी इच्छा थी कि नगर विधायक दयाशंकर सिंह जब प्रदेश सरकार में मंत्री बने तो हम अपने आवास पर सिक्कों से तौल करेंगे। इस दौरान परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि हमारे तौल का जितना भी सिक्का है, उसे हनुमान मंदिर पर ही खर्च किया जाए। वर्तमान में आदर्श आचार संहिता कायम है।