Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपरिवहन मंत्री ने ददरी मेले की तैयारियों का लिया जायजा

परिवहन मंत्री ने ददरी मेले की तैयारियों का लिया जायजा

चेयरमैन के साथ देखी पूरी व्यवस्था

बलिया( राष्ट्र की परम्परा)
प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री व नगर विधायक दयाशंकर सिंह ने सोमवार की शाम को निरीक्षण कर ददरी मेला की तैयारियों का जायजा लिया। नगरपालिका परिषद के चेयरमैन संत कुमार गुप्ता, मिठाई लाल के साथ मंत्री ने पूरे मेले का भ्रमण कर तैयारियों की स्थिति को देखा और आवश्यक निर्देश दिए। मंत्री ने मेले में आने वाले लोगों की समुचित व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता कर स्नान पर्व की तैयारियों के बारे में भी जाना और आवश्यक निर्देश दिए। कहा कि स्नान पर्व में होने वाली भीड़ को देखते हुए हर स्तर पर तैयारी होनी चाहिए। लोगों की सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक नहीं होनी चाहिए। कहा इसमें थोड़ी सी भी लापरवाही अक्षम्य होगी। इस दौरान मंत्री दयाशंकर सिंह ने मेले में आए व्यापारियों से वार्ता कर उनसे सुविधाओं के बारे में पूछताछ की। कई व्यापारियों ने कुछ आवश्यक सुझाव दिए जिसे तत्काल दूर कराने के आश्वासन दिए। मंत्री ने कहा कि नगरपालिका के चेयरमैन संत कुमार गुप्ता के विषेश प्रयास से इस बार मेला काफी बेहतर लगने जा रहा है। इसमें चेयरमैन के अथक प्रयास से इस बार मेले में लोगों को कई नई चीजों को देखने को मिलेगा। इस बार मेला पिछले वर्षों की अपेक्षा और भी भव्य होगा। मेले में आने वाले व्यापारियों व लोगों की सुरक्षा सर्वोपरि होगी। इस दौरान भाजपा के अरुण सिंह बंटू, संतोष सिंह, कमलेश सिंह, बब्बन सिंह रघुवंशी, आदर्श सिंह आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments