Wednesday, December 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपरिवहन मंत्री ने किया बस स्टेशन का शिलान्यास

परिवहन मंत्री ने किया बस स्टेशन का शिलान्यास

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। लंबे समय से प्रतीक्षा कर सलेमपुर नगर को आखिरकार बस स्टैंड की सौगात मिल ही गई। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और ग्रामीण विकास राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने पूजा अर्चना कर बस स्टेशन को आधारशिला रखी। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार प्रदेश के कोने कोने में विकास को लेकर संकल्पित है, राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी के प्रस्ताव पर तुरंत स्वीकृति दे दी, तथा इसके निर्माण में धन को कोई भी बाधा नहीं आएगी, आज सलेमपुर वासियों के लिए अपना बस स्टेशन होने नगर के लिए रोजगार के भी माध्यम का सृजन होगा। आने वाले समय में जब यह बस स्टेशन बन कर तैयार होगा उस समय सभी हाईटेक और अत्याधुनिक सुविधाओं का लाभ मिलेगा। इस दौरान परिवहन मंत्री ने राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम की सराहना करते हुए कहा कि आपके द्वारा चुनी हुई विधायक आपकी सेवा के विशेष रूप से मेहनत कर रही है, इसके लिए विजय लक्ष्मी गौतम धन्यवाद के पात्र हैं। राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने कहा कि वर्तमान डबल इंजन की सरकार आज देश के कोने कोने में विकास कर रही है और सलेमपुर बस स्टेशन मिलना सलेमपुर वासियों के लिए होली का उपहार है। आने वाले समय में सलेमपुर के विकास का सपना जो मैंने देखा है उसको पूरा करना मेरा लक्ष्य है। इस अवसर पर सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने राज्यमंत्री के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस बस स्टेशन के बनने से नागरिक सुविधाओं में सुगमता होगी। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह , ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमरेश सिंह बबलू, मंडल अध्यक्ष अमरदत्त यादव, अभय सिंह, संजय दुबे, अल्पसंखयक मोर्चा अध्यक्ष शमसुद्दीनअंसारी, , महिला मोर्चा अध्यक्ष माया जायसवाल, चेयरमैन मूसा रजा लारी, जिला मंत्री अभिषेक जायसवाल, चेयरमैन प्रतिनिधि अभिषेक प्रताप मल्ल, त्रिपुणायक विश्वकर्मा, रविंद्र श्रीवास्तव, बृजेश उपाध्याय, महामंत्री पुनीत यादव, मीडिया प्रभारी राजीव मिश्रा, युवा मोर्चा अध्यक्ष मोहित मद्धेशिया, नागेंद्र गुप्ता, अवधेश यादव प्रकाश पाण्डेय, विनय तिवारी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन धनंजय चतुर्वेदी ने किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments