January 22, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने करिश्मा हाड़ा को परिवहन विभाग का नया कार्यभार सौंपा

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा)। करणी कृपा फाउंडेशन की संस्थापक करिश्मा हाड़ा को उत्तरप्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने सम्मानित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार में परिवहन विभाग में नया कार्यभार सौंपा। उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने कहा कि राजस्थान जयपुर की करणी कृपा फाऊंडेशन संस्थापक करिश्मा हाड़ा ने अपनी हुँकार से प्रयागराज संगम तट पर हो ने जा रहा है 2025 का महाकुम्भ में इतनी आत्मीयता से लगी है ऐसी मातृशक्ति को हम चाहेंगे वह और भी आगे बढ़े भारत देश में आपना नाम रोशन करे एव दूसरे विभाग में भी कार्य में हमे सहयोग करे। उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने प्लास्टिक मुक्त कुम्भ हरित कुम्भ अभियान में करणी कृपा फाऊंडेशन की संस्थापक करिश्मा हाड़ा को सहयोग किया है। करणी कृपा फाऊंडेशन की संस्थापक करिश्मा हाड़ा ने बताया की जो भी मुझे कार्यभार दिया गया है उसे मैं पूरे निष्ठा भाव से निभाऊंगी।उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने करणी कृपा फाऊंडेशन की संस्थापक करिश्मा हाड़ा को बधाई देते हुये आशीर्वाद स्वरूप मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की प्रतिमा भेंट किया है।