संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। प्रदेश भर में हुए स्कूली वाहनों के हादसों का संज्ञान लेते हुए शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रियंबदा सिंह ने जिले के सभी स्कूली वाहन स्वामियों को सूचित किया है कि 14 जुलाई 2024 दिन रविवार को कार्यालय सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, संत कबीर नगर में कैम्प लगाकर स्कूली वाहनों का फिटनेस जाचं किया जायेगा, सभी स्कूली वाहन स्वामी वाहनों को फिटनेस अनुरूप तैयार कर कैम्प में लाए, जिससे वाहनों को फिटनेस प्रमाण-पत्र जारी किया जा सके।
ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश के अपर परिहन आयुक्त अशोक कुमार सिंह ने प्रदेश भर के आरटीओ और एआरटीओ को निर्देशित किया है कि 22 जुलाई तक अपने यहां पंजीकृत वाहनों की जांच कर उसकी रिपोर्ट तैयार करें। यह रिपोर्ट हर हाल में 25 जुलाई तक रिपोर्ट मुख्यालय को उपलब्ध करानी होगी। अनफिट वाहनों को ब्यौरा भी देना है। फिटनेस का काम पूरा होने के बाद अगर कोई अनफिट स्कूली वाहन बच्चों को स्कूल ले जाते मिला तो संबंधित जिले के आरटीओ और एआरटीओ के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।
More Stories
आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैंडोवर होने से पहले ही बदहाल, स्थिति में
स्वच्छ भारत योजना के तहत घर-घर बनेगा शौचालय खंड विकास अधिकारी
सामाजिक उत्थान के मसीहा मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर विशेष