Friday, November 21, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबिजली गिरने से ट्रांसफार्मर जला, सभी घरो की बिजली गुल

बिजली गिरने से ट्रांसफार्मर जला, सभी घरो की बिजली गुल

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।नौतनवां थाना क्षेत्र में अड्डा बाजार मे शुक्रवार को सुबह दस बजे मुंडेरा और परसौनी कला गांव में बिजली गिरने से 63 केवीए ट्रांसफॉर्मर जल गया।
ग्राम पंचायत मुंडेरा बाजार व परसौनी कला गांव में बिजली गिरने से 63 केवीए का ट्रांसफॉर्मर धू -धू कर जल उठा ट्रांसफॉर्मर के सामने स्थित घर में पंखा, सीसीटीवी कैमरा सहित अन्य विद्युत उपकरण जल गया।
ग्रामीणों का कहना था कि सुबह हुई बारिश के बाद बिजली गिरी थी कई घरों के विद्युत उपकरण बिजली गिरने के कारण खराब हो गए हैं। परसौनी कला गांव में बिजली गिरने से कई घरों के विद्युत उपकरण जल चुके हैं।
दो दिन बीत जाने के बाद भी अब तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया।
ट्रांसफार्मर जलने से गर्मी में लोगों को काफी परेशानियां हो रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार एसडीओ व जेई को अवगत कराने के बाद भी अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया है।मोबाइल चार्ज करने के लिए लोग इधर-उधर भटक रहे हैं। उपभोक्ता देश दीपक पाण्डेय, प्रदीप सहानी, अवधेश सिंह, अशोक कुमार, विपिन अग्रहरी , शम्भू गुप्ता , मनीष, बुध्दि सागर मिश्रा, सज्जन पांडेय, विकास पांडेय, आदि ने बताया कि बिजली न रहने से पानी के लिए भी परेशानी हो रही है। उक्त लोगों ने कहा कि रविवार तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो हम लोग आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments