शिक्षकों की मांगों की पूर्ति के लिए महासंघ है समर्पित

पटना(राष्ट्र की परम्परा)
शिक्षा में नवाचार को बढ़ावा देने वाले और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ ने पटना स्थित विद्यापति मार्ग के बिहार राज्य पंचायत परिषद् के सभागार में “शिक्षा भूषण सम्मान 2025” से सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरुआत में परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ जिला इकाई नालंदा के जिला महासचिव स्वर्गीय राजीव रंजन के चित्र पर पुष्पांजलि एवं माला अर्पित करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
दीप प्रज्वलन कार्यक्रम में बिहार सरकार के मंत्री पर्यटन विभाग राजू सिंह,महासंघ के प्रदेश संयोजक प्रणय कुमार, प्रदेश कार्यकारी संयोजक नवनीत कुमार, पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता नलिन कुमार सहित कई गणमान्य शामिल हुए।
प्रदेश कार्यकारी संयोजक नवनीत कुमार ने अपने स्वागत भाषण में शिक्षा एवं शिक्षकों की बेहतरी के लिए कई उपाय बताते हुए उनकी समस्याओं के ससमय समाधान हेतु सरकार से आग्रह किया।
प्रदेश संयोजक प्रणय कुमार ने राज्य के विभिन्न जिलों से आए हुए चयनित शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक समाज की रीढ़ हैं। हमें विपरीत परिस्थितियों में भी धैर्य का दामन नहीं छोड़ना है।
प्रधान शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार ने शिक्षकों शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षकों के समस्याओं के समाधान हेतु परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ का एक शिष्टमण्डल जल्द ही विभाग के उच्च अधिकारियों से मिलेगा। प्रमुख वक्ताओं में अखिलेश कुमार सिंह, विजय सिंह परिवर्तनकारी, मृत्युंजय ठाकुर, जमील अहमद विद्रोही, देवेंद्र सिंह, दाउद अली, मनोज सिंह,राजीव कुमार,प्रवीण कुमार आदि शामिल रहे।
चयनित शिक्षकों को स्मृति चिन्ह,अंग वस्त्र और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वालों में संजीत कुमार शर्मा, जितेंद्र पांडे, नलिन निरंजन, अभय कुमार, प्रीति कुमारी, रमेश कुमार, राजीव कुमार, मुकेश कुमार सहित सैकड़ो शिक्षक प्रमुख रूप से शामिल रहे।
महासंघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी मृत्युंजय ठाकुर ने कहा कि संगठन की ओर से हम प्रतिवर्ष राज्य के नवाचारी शिक्षकों के लिए सम्मान कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें सम्मानित करने का काम करेंगे।
ठाकुर ने बताया कि राज्य के सभी कोटि के शिक्षकों यथा- प्रधानाध्यापक, प्रधान शिक्षक, नियोजित शिक्षक, विशिष्ट शिक्षक एवं विद्यालय अध्यापक के विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए महासंघ प्रयासरत रहेगा।