Wednesday, December 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशलीडर्स को प्रशिक्षित करने का दिया गया प्रशिक्षण

लीडर्स को प्रशिक्षित करने का दिया गया प्रशिक्षण

वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)
पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ वाराणसी के तत्वाधान में पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ वाराणसी के आशा शर्मा, जिला संगठन आयुक्त(गाइड) एवं कार्यालय अधीक्षक/मरेप्र.(कार्मिक)/वाराणसी ने राष्ट्रीय प्रशिक्षण केन्द्र, पचमढ़ी (म०प्र०) में, आयोजित 63वीं ए.एल.टी कोर्स (गाइड) का सात(7) दिवसीय प्रशिक्षण 10 से 16 जून 2024 तक, पचमढ़ी (म०प्र०) में आयोजित 63वीं ए.एल.टी कोर्स शिविर में भाग लिया। इस शिविर में इन्हें लीडर्स को प्रशिक्षित करने का प्रशिक्षण दिया गया है, यहाँ तैयार लीडर्स अपने जिला संघ में स्काउट/गाइड सदस्यों को ठीक प्रकार से प्रशिक्षित कर सकते हैं । भविष्य में इनके माध्यम से अन्य प्रशिक्षित लीडर्स भी तैयार किए जा सकेंगे। यह पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ वाराणसी के लिए गौरव की बात है। इन्हें विस्तार से विभिन्न विषयो जैसे बी पी सिक्स व्यायाम, ध्वज शिष्टाचार,पेट्रोल सिस्टम,शिविर गजट, एप्रोच टू ट्रेनिंग,कैम्प निरीक्षण,माइक्रो टीचिंग,सर्वधर्म प्रार्थना आदि पढ़ाने के लिए स्टडी मटेरियल कैसे तैयार किए जाय, क्या नीति अपनाई जाय ताकि लीडर्स को सही तरीके एवं सरलता से समझाया जा सके इन सभी के बारे में प्रशिक्षित किया गया। उक्त शिविर में कुल 35 महिला सदस्य उपस्थित रही, जिनमें भारतीय रेल से 04 एवं पूर्वोत्तर रेलवे से 02 सदस्याएं उपस्थित रही सविता पांडेय/गोरखपुर एवं आशा शर्मा/वाराणसी।जिला संघ वाराणसी का प्रतिनिधित्व करते हुए आशा शर्मा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया एवं जिला संघ की उत्तम छवि को स्थापित किया है। यह जिला संघ वाराणसी के लिए सम्मान की बात है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments