July 4, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज में वित्तीय साक्षरता पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

महाराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)l जवाहर लाल नेहरू स्मारक पीजीं कॉलेज के सभागार में बुधवार को नवाचार एवं इनक्युबेशन समिति के तत्वावधान में भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया महाराजगंज के सौजन्य से वित्तीय साक्षरता पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के प्रतिनिधि दीनानाथ चौरासिया उपस्थित रहेंl
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि एवं अतिथि स्वागत के साथ हुआ । कार्यक्रम में विषय प्रवर्तन करते हुए नवाचार एवं इनक्युबेशन समिति के समन्वयक गोपाल सिंह ने कहा कि वित्तीय प्रबंधन जीवन का एक महत्वपूर्ण आयाम हैं जिसके लिए किसी प्रकार का औपचारिक प्रशिक्षण हमे विद्यालय या उच्च शिक्षा में प्राप्त नहीं होता है जो कुछ भी हम सीखते है वो अपने पारिवारिक वातावरण में व घर पर सीखते है इतने महत्वपूर्ण पक्ष की उपेक्षा उचित नहीं है इसे पाठ्यक्रमों में स्कूल स्तर पर शामिल किया जाना चाहिए और छात्रों को इसका औपचारिक प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए । मुख्य वक्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज के समय में बैंक के बगैर जीवन की संकल्पना करना कठिन है बैंक से हमारा संबंध अनन्योश्रिता का है। आज के छात्र राष्ट्र के भविष्य के नागरिक है ;उन्हें वित्तीय समझ होनी चाहिए इसके लिए सरकार के द्वारा वित्तीय साक्षरता का कार्यक्रम छात्रो के लिए चलाया जा रहा हैं । उन्होंने बैंक में चलाये जा रहे विभिन्न बचत योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी ।ख़ातो के प्रकार और अन्य तकनीकी बातो को विस्तार से छात्रों के बीच साझा किया । कार्यक्रम में आभार ज्ञापन डॉ शैलेंद्र कुमार उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर नौशीन फ़ातिमा, डॉ राहुल सिंह, गुलाब यादव डॉ शान्ति शरण मिश्र तमाम शिक्षक सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।