Tuesday, January 13, 2026
HomeNewsbeatबिछुआ कॉलेज में छात्रों को निवेश, बचत व जोखिम प्रबंधन की ट्रेनिंग

बिछुआ कॉलेज में छात्रों को निवेश, बचत व जोखिम प्रबंधन की ट्रेनिंग

बिछुआ/म.प्र. (राष्ट्र की परम्परा)। शासकीय महाविद्यालय बिछुआ में विद्यार्थियों को वित्तीय रूप से जागरूक और सशक्त बनाने के उद्देश्य से “वित्तीय शिक्षा – फॉर यंग सिटिज़न” विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेंद्र प्रसाद यादव के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को निवेश, बचत और जोखिम प्रबंधन से जुड़ी व्यावहारिक जानकारी प्रदान कर उन्हें सही वित्तीय निर्णय लेने में सक्षम बनाना रहा।

शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड की मिली सरल समझ

प्रशिक्षण सत्रों का संचालन सेबी स्मार्ट्स के प्रशिक्षक आशीष देशभ्रातर द्वारा किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड, जोखिम प्रबंधन तथा सुरक्षित निवेश के तरीकों को सरल और व्यवहारिक उदाहरणों के माध्यम से समझाया गया।

कार्यक्रम में छात्रों की सक्रिय और उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिली, जिससे उनकी वित्तीय जागरूकता में वृद्धि स्पष्ट नजर आई।

युवाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने की पहल

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटीज मार्केट (NISM) और आदित्य बिड़ला कैपिटल फाउंडेशन की संयुक्त पहल के अंतर्गत आयोजित किया गया। इसे युवाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर और जागरूक नागरिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

आयोजन में रहा विशेष सहयोग

कार्यक्रम का सफल संचालन स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रभारी डॉ. फरहत मंसूरी ने किया। आयोजन में निलेश काले एवं कैलाश सहारे का विशेष सहयोग रहा।
महाविद्यालय परिवार ने इस तरह के कार्यक्रमों को विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए अत्यंत उपयोगी बताते हुए भविष्य में भी ऐसे प्रशिक्षण सत्र आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments